मूली के साथ कभी न खाएं ये चीज़ें | Never eat these foods with Radish | Boldsky

2018-03-15 114

Check out here the food cmbination to avoid with Radish. There are so many food combination that we should avoid eating, otherwise we have to face the side effects also. Sometimes serious side effects also appears. Radish is consider good for salad, making parantha etc...Radish is good for health in many ways but there are some food that we should avoid eating with Radish. FInd out more about these food combinatons here in this video.

मूली का सेवन लगभग हर घर में सलाद और पराठे बनाने के लिए किया जाता है। साथ ही साथ मूली को कच्चा या फिर पकाकर खाने से भी कईं तरह के स्वास्थ्य और ब्यूटी संबंधी फायदे होते हैं। मूली के अलावा इसके पत्ते भी बेहद लाभदायक होते हैं। मूली खाने से पेट संबंधी परेशानियां दूर रहती है। मूली जहां हमारी सेहत को इतने सारे फायदे देती हैं, वहीं कुछ ऐसे फ़ूड भी होते है जिनका यदि मूली के साथ सेवन किया जाये तो ये पेट में जाकर रिएक्शन करते हैं और गंभीर बीमारी की वजह बन सकते है। आज हम आपको ऐसी दो चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें मूली खाने के बाद खाना घातक हो सकता है।

Videos similaires